उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत - गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग

यूपी के गोंडा जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

धानेपुर थाना क्षेत्र
धानेपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 28, 2023, 10:07 PM IST

गोंडाः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर सोहिला झील के पास बुधवार को मोटर साइकिल और वैगनआर कार की भिडंत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र के बग्गी रोड के पास बाइक सवारों और तेज रफ्तार कार की आमन-सामने भिड़ंत हो गई. कार की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां से उन्हें सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में बाद मोटरसाइकिल चालक नीरज (30) पुत्र दुबरे निवासी ग्राम पंचायत दिनारा मजरा बनकटा थाना मोतीगंज, मिश्री लाल (55) पुत्र बनवारी और अक्षय (9) पुत्र संदीप निवासी मुजेहना थाना धानेपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी मुजेहना पहुंचाया गया. यहां काफी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान नीरज, मिश्री लाल व अक्षय की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश जुट गई है.

पढ़ेंः गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, बच्चे समेत 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details