तांत्रिक ने की महिला की हत्या गोंडा: जिले में खोंडारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाड़ियों में महिला के अधजले शव मिलने के मामले में पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि सिद्धार्थनगर की रहने वाली मीना देवी अपनी बेटियों के साथ घर पर रहती थी. उसका पति शहर में नौकरी करके परिवार की आजीविका चलाता था. इसी बीच दिमागी बीमारी के चलते सिद्धार्थनगर के ही रहने वाले एक तांत्रिक भगवानदीन से मीना मिली. इसके बाद भगवानदीन का मीना देवी के घर आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान वह कभी कभार मीना देवी के घर पर रुकने भी लगा था. मीना तांत्रिक भगवानदीन को मौसा कहकर बुलाती थी.
इसी बात का फायदा उठाकर तांत्रिक महिला को झाड़-फूंक के बहाने अपने साथ कहीं बाहर लेकर चला गया. इसके बाद मीना का शव कुआनों के जंगलों में मिला. महिला की बेटियों को तांत्रिक भगवानदीन पर हत्या करने का शक था. जिस पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने महिला की बेटी ज्योति की तहरीर पर भगवानदीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज तलाश शुरू की. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी तांत्रिक भगवानदीन को चंद्रदीप घाट पुल के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी तांत्रिक को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि आरोपी तांत्रिक ने पूछताछ में बताया कि मीना देवी ने उसके किसी काम को मना किया था. जिसपर उसे गुस्सा आया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पहचान और घटना को छुपाने के लिए मीना देवी के कपड़ों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.
गौरतलब है 30 सिंतबर को खोंडारे थाना क्षेत्र के कुआनों जंगलों में एक महिला का शव मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराई. जिसमें महिला की पहचान सिद्धार्थनगर निवासी मीना देवी (35) के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
यह भी पढ़ें: संभल में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवती का शव, परिजनों दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई
यह भी पढ़ें: एक ही चारपाई पर मृत मिले प्रेमी और प्रेमिका, पति दूसरे शहर में करता है प्राइवेट नौकरी