गोंडा : लखनऊ सीबीआई टीम ने गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पोस्ट ऑफिस में छापेमारी कर पोस्ट मास्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमास्टर राजाराम यादव को 12000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. पोस्ट मास्टर ने केवाईसी मैच्युरिटी के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. टीम को पोस्टर मास्टर के खिलाफ गड़बड़ी करने के अन्य साक्ष्य भी मिले हैं.
बता दें कि पिछले काफी दिनों से गोंडा जिले के बड़गांव पोस्ट ऑफिस से भ्रष्टाचार की शिकायतें सीबीआई तक पहुंच रहीं थीं. इसी बीच केवाईसी मैच्योरिटी लिए वीरेंद्र गुप्ता से रिश्वत मांगी गई थी. ये रुपये विरेंद्र गुप्ता से पोस्ट मास्टर राजाराम यादव ने मांगे थे. इससे परेशान होकर वीरेंद्र गुप्ता ने लखनऊ सीबीआई टीम से संपर्क किया. इसके बाद लिखित में शिकायत दी. सीबीआई लखनऊ की टीम ने गुरुवार को पोस्टमास्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.