गोंडा: एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत उपकेंद्र मेहनौन के जेई संतोष मंडल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन के नाम पर 10 हजार रिश्वत ले रहा था. इटियाथोक कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बब्बन सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह की दी गई तहरीर पर आरोपित अवर अभियंता (जेई) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता सत्यराम यादव निवासी ग्राम पूरे चौहान थाना कोतवाली धानेपुर के अनुसार उसने नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन किया था. नियमानुसार 2200 रुपये का शुल्क जमा कर कनेक्शन मिलना चाहिए, लेकिन जेई उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था. कई लोगों से सिफारिश भी कराई लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. थक हार कर उसने जेई को सबक सिखाने की ठान ली. सत्यराम ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन गोंडा यूनिट के कार्यालय में की.