गोंडा: जिले की एसओजी नवाबगंज पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो पैर में गोली लगने से घायल है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस कोलूट के रुपये, बाइक, 3 असलहा बरामद हुए है.फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट मामले में चारों आरोपी फरार थे.
गौरतलब है, 22 सिंतबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूट की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी. जांच में क्षेत्र के ही कुछ बदमाशों के नाम प्रकाश में आए थे, जिनकी तलाश में पुलिस कर रही थी. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि सूचना मिली थी कि चारों बदमाश रात में किसी घटना को अंजाम देने के लिए नगवा मोड़ के पास एकत्रित हुए है. जिनकी तलाश करते हुए एसओजी व पुलिस नगवा मोड़ के आगे गोसाई पुरवा के पास पहुंची. जहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी.