उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक बाइक पर जा रहे 3 युवकों की वाहन की टक्कर से मौत, 2 सगे भाई थे - गोंडा सद्भावना चौकी के पास हादसा

यूपी के गोंडा में भीषण सड़क हादसा (Road accident in Gonda) हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गई. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 5:48 PM IST

गोंडा में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.

गोंडाः जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना चौकी के पास सड़क हादसे में 3 बाइक सवारों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले दो सगे भाई थे. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.


एएसपी शिवराज प्रजापति के मुताबिक, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया खास गांव के रहने वाले राघवेंद्र, सुबेदार और छेदीलाल एक ही बाइक से गोंडा जा रहे थे. सगे भाई राघवेंद्र और सुबेदार के अलावा छेदीलाल राजगीर मिस्त्री का काम करते थे। तीनों काम की तलाश में मुख्यालय पहुंचने वाले थे. तभी शहर के बाहर ही सद्भावना चौकी के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए. राघवेंद्र और छेदीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूबेदार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एएसपी शिवराज प्रजापति ने बताया कि परिजनों को सूचना दी है और वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-Road Accident in Kanpur: एयरफोर्स की बस समेत पांच वाहन आपस में टकराए, तीन लोग घायल

एएसपी शिवराज ने बताया कि नगर कोतवाली के सद्भावना चौकी के पास सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही वाहन व चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत से परिजनों में मातम है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में बड़ा हादसा, मुंबई मेल ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत



ABOUT THE AUTHOR

...view details