गोंडा: जिले में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला रहा है. टीका लगवाने के लिए भारी तादाद में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. 18 वर्ष आयु से अधिक लोगों के कोविड वैक्सीनेशन का औपचारिक शुभारंभ जिला अस्पताल में संचालित कोविड अस्पताल में जनपद के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह,सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह तथा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायन तिवारी के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. औपचारिक शुभारंभ के बाद प्रभारी मंत्री ने कोविड का टीका लगवाने वाले लाभार्थी युवा शुभम अवस्थी को प्रमाणपत्र भी प्रदान कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. सभी लोग दिए गए स्लाॅट पर अपने सीएचसी अथवा जिला अस्पताल या महिला अस्पताल में जाकर कोविड का टीका जरूर लगवाएं.
प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की समीक्षा
कोविड अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य का औपचारिक शुभारंभ करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई व तैयारियों के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई. मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कोविड संक्रमण के बारे में प्रस्तुतीकरण किया गया. जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दी कि जिले में कोविड से बचाव के लिए जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल में 180 बेड तथा एससीपीएम अस्पताल में 160 बेडों की व्यवस्था है. इसके अलावा जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी कोविड अस्पताल के रूप में व्यवस्थित किया गया है. संसाधनों की समीक्षा में सीडीओ द्वारा नोडल अधिकारी को बताया गया कि 700 नए बेडों की व्यवस्था की गई है. 91 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए गए हैं तथा 275 नए ऑक्सीजन सिलेन्डर की भी व्यवस्था की गई है. दो लैबों में कोविड की जांच की सुविधा उपलब्ध है तथा वर्तमान में 630 रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता है. इसके अलावा एसडीआरएफ फंड से कोविड अस्पातल में नया आक्सीजन प्लांट लगवाए जाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
प्रभारी मंत्री ने कोविड जांच की समीक्षा की
कोविड जांच की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष सैम्पल टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए. बताया गया कि जिले में कोरोना की जांच में 18 गुना वृद्धि की गई है. गांवों में कोविड जांच, जागरूकता आदि के लिए 74 आरआरटी टीमें लगाई गई हैं. कोविड कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर में कुल 56 स्टाफ की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है, तथा गांव-गांव निगरानी समितियों के माध्यम से जांच व सर्वे का कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए.