उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोण्डा: कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी की समय सारणी

By

Published : May 13, 2021, 9:06 AM IST

देश में कोरोना की दूसरी वेब तबाही मचा रही है. इसको देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोण्डा जिला न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था को अपनाया जा रहा है.

जनपद एवं सत्र न्यायालय, गोण्डा
जनपद एवं सत्र न्यायालय, गोण्डा

गोण्डा:जिला न्यायालय ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समय सारणी जारी की है. जिला न्यायाधीश गोण्डा परवेज अहमद के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा की सचिव सुषमा ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जेटसी ऐप और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में अब केवल नयी जमानतें, रिलीज, बयान 164 सीआरपीसी, रिमांड की सुनवाई और निस्तारण किया जायेगा.

जाने कब और कैसे होगी जिला न्यायालय में कार्रवाई

17 मई से जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायिक कार्य करेंगे. 17 मई को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड कार्य दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक (रिमांड कार्य 2:00 से 3:00 बजे तक), 18 मई को सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड कार्य दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक (रिमांड कार्य दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक), 19 मई को षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड कार्य 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक (रिमांड कार्य 2:00 से 3:00 बजे तक), 20 मई को अपर सत्र न्यायाधीश/एफटीसी नवीन सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड कार्य 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक (रिमांड कार्य 2:00 बजे से 3:00 बजे तक), 21 मई को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड कार्य 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक (रिमांड कार्य 2:00 बजे से 3:00 बजे तक), 24 मई को अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड कार्य 1ः00 बजे से 2:00 बजे तक), द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक (रिमांड कार्य 2:00 बजे से 3:00 बजे तक), 25 मई को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक ( रिमांड कार्य 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), सिविल जज (जू0डि0)/एफटीसी नवीन दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक (रिमांड कार्य 2:00 बजे से 3:00 बजे तक) इसी समय पर सभी जज अग्रिम आदेश तक न्यायिक कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details