गोंडा:जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र में बुधवार को डबल मर्डर (gonda double murder) से हड़कंप मच गया. बेलभरिया गांव में आज (13 जुलाई) सुबह दंपति की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगा दी हैं.
इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव के रहने वाले जाकिर (75) और उनकी पत्नी ननका (70) दोनों बरामदे में सो रहे थे. इसी दौरान किसी ने सिर पर वारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों से घटना की सूचना प्राप्त होने पर एएसपी, सीओ सहित स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना स्थल पर साक्ष्य संकलित किए.