गोण्डा: जिले में तैनात 3000 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है, जिसके लिए गुरुवार को पंतनगर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में शिक्षकों और शिक्षिकाओं की विभाग द्वारा काउंसलिंग कराई जा रही है. जिले के ऐसे शिक्षक और शिक्षिकाएं, जिन्होंने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उनसे अपने गृह जनपद या अन्य जगह स्थानांतरण, जहां वे चाहते हैं, के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.
जब इस बारे में शिक्षक और शिक्षिकाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन लोगों ने 3 साल से ज्यादा की नौकरी शिक्षा विभाग में गोण्डा में की है. सरकार की अच्छी पहल है कि अब हम लोगों को अपने गृह जनपद पहुंचकर काम करने का मौका मिलेगा. हम लोगों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके लिए आज बेसिक शिक्षा कार्यालय में काउंसलिंग हो रही है.