उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: पहले दिन 840 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कराई काउंसलिंग - गोण्डा में अंतर्जनपदीय काउंसलिंग

यूपी के गोण्डा जिले में बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है. पहले दिन 840 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काउंसलिंग कराई. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए 3 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था.

counseling of 840 teachers on first day of inter district counseling in gonda
गोण्डा में अंतर्जनपदीय काउंसलिंग के पहले दिन 840 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कराया काउंसलिंग.

By

Published : Jan 30, 2020, 5:55 PM IST

गोण्डा: जिले में तैनात 3000 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है, जिसके लिए गुरुवार को पंतनगर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में शिक्षकों और शिक्षिकाओं की विभाग द्वारा काउंसलिंग कराई जा रही है. जिले के ऐसे शिक्षक और शिक्षिकाएं, जिन्होंने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उनसे अपने गृह जनपद या अन्य जगह स्थानांतरण, जहां वे चाहते हैं, के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.

अंतर्जनपदीय काउंसलिंग के पहले दिन उमड़ी भीड़.
गुरुवार को पहले दिन बेसिक शिक्षा कार्यालय में 840 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी काउंसलिंग कराई. अंतर्जनपदीय काउंसलिंग जिले में 3 दिन होगी, जिसके बाद सरकार द्वारा मेरिट बना कर स्थानांतरण किया जाएगा.

जब इस बारे में शिक्षक और शिक्षिकाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन लोगों ने 3 साल से ज्यादा की नौकरी शिक्षा विभाग में गोण्डा में की है. सरकार की अच्छी पहल है कि अब हम लोगों को अपने गृह जनपद पहुंचकर काम करने का मौका मिलेगा. हम लोगों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके लिए आज बेसिक शिक्षा कार्यालय में काउंसलिंग हो रही है.

गोण्डा जिले में लगभग 3000 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए पहले दिन काउंसलिंग हो रही है. पहले दिन 840 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिंग हो रही है. लोग लाइनों में लगकर अपनी काउंसलिंग करा रहे हैं. काउंसलिंग के बाद सरकार मेरिट बनाकर लिस्ट जारी करेगी, जिसके बाद शिक्षकों को अपनी पसंद के जिलों में तैनाती मिल जाएगी.
-रामराज, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी

ये भी पढ़ें:गोण्डा: थ्री नॉट थ्री रायफल अब बढ़ाएगी विभाग के म्यूजियम की शोभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details