गोण्डा:देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों और जिलों से जनपद में आने वाले लोगों की प्रशासन की तरफ से निगरानी की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांव-मोहल्लों में घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और कोरोना वायरस से लक्षण मिलने पर संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की जा रही है. जिसके बाद इस सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने तक संदिग्ध कोरोना मरीजों को जिला अस्पताल परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है.
जिले में कोरोना जांच के लिए अबतक कुल 419 लोगों के सैम्पल लिए गये हैं. जिसमें से 382 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें से अबतक दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि 380 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. बाकी बचे 37 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
जिले में अबतक स्वास्थ्य विभाग ने कुल 419 लोगों की सैंपलिंग कराकर जांच के लिए भेजा है. जिसमें से अबतक दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिसको लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. 380 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, बाकी रिपोर्ट आना शेष है.
डॉ. मधु गैरोला, सीएमओ