गोंडा: जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के बिछुड़ी गांव के युवक में जिले के पहले कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज पंडरी कृपाल में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में चल रहा था. शनिवार को मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सकों और कर्मचारियों में ताली बजाकर उसे घर भेज दिया. जिले में अभी दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इलाज लेवल-वन अस्पताल में चल रहा है.
गोंडा: कोरोना मरीज की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, डाॅक्टरों ने ताली बजाकर भेजा घर - गोंडा की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पहले कोरोना पाॅजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने बाद डाॅक्टरों ने ताली बजाकर उसे घर भेजा. अब जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीज की संख्या केवल 2 है.
ठीक होने के बाद कोरोना पाॅजिटिव मरीज को डाॅक्टरों ने ताली बजाकर भेजा घर.
सीएमओ डाॅ. मधु गैरोला ने बताया कि सबसे पहले इसी युवक में संक्रमण पाया गया था, जिसके बाद भर्ती कर इलाज किया गया. इलाज के दौरान युवक के साथ अच्छा बर्ताव किया गया. सीएमओ ने बताया कि दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार दोपहर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एम्बुलेंस से युवक को घर भेजा गया है, जहां वह अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेगा.
Last Updated : May 3, 2020, 6:47 PM IST