गोंडा.भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राम नाम के सामने भगवान श्रीकृष्ण का नाम लेकर राजनीति चमकाने की उनकी कोशिश नाकाम साबित होगी.
अब बहुत देर हो चुकी है. चुनावी मुद्दे के रूप में किसी भी भगवान या मंदिर का नाम लेने से अखिलेश यादव की नैया पार होने वाली नहीं. उनके लिए सभी 'मंदिरों' का दरवाजे 'बंद' हो चुके हैं.
कहा कि आगामी 2022 के चुनाव को लेकर अखिलेश ने 'धर्म' की शरण लेने में देर कर दी है. कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं. अब इनको न राम मिलने वाले हैं न कृष्ण.
भाजयुमो नेता का विवादित बयान, कहा अखिलेश यादव के लिए मंदिरों के सभी दरवाजे 'बंद' दावा किया कि 2022 का रिजल्ट सपा सुप्रीमो को पहले से पता चल गया है. यही वजह है कि अखिलेश कृष्णजी का नाम लेकर नैया पार करना चाह रहे हैं. धीरे-धीरे बहुत से देवी-देवताओं को भी अपने साथ लेते देखेंगे लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.
कहा कि अखिलेश साईकिल चला रहे हैं, चलाएं. कहा अखिलेश ऐसे ही साइकिल चलाएंगे, धीरे-धीरे वे एक्सप्रेस-वे पकड़ कर घर लौट जाएंगे.
वैभव सिंह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में 350 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी. कहा कि 2022 में आप देखेंगे कि कमल अपने प्रचंड रूम में खेलेगा. अब जनता किसी के छलावे में आने वाली नहीं है.
यह भी पढ़ें :'आप' के संजय सिंह का नया खुलासा, कहा- 'जल शक्ति मिशन में हुआ 35 हजार करोड़ का घोटाला'
देश में इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहा विकसित, भारत होगा टॉप 3 में
कहा कि मोदी और स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरन रिजिजू स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं. बहुत जल्द परिवर्तन आते दिखेगा. कहा कि हम इंटरनेशनल क्वालिटी के स्टेडियम बना रहे हैं.
इससे खेलों का विकास होगा. कहा कि मोदी की प्राथमिकता में युवा हैं. वह चाहते हैं कि ओलंपिक में वे बेहतर प्रदर्शन करें. वो दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक जैसे आयोजनों में टॉप 3 में होगा.
इसके पूर्व गृह जनपद में उनके प्रथम आगमन पर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. घर पहुंचने पर उनकी बहन वर्षा सिंह ने आरती की.