गोण्डा : कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता कुतबुद्दीन खान ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उन्हे गोंडा संसदीय सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. इस दौरान कुतबुद्दीन खान ने कहा कि कांग्रेस छेद वाली नाव है. जल्द ही नाव सवार समेत डूब जाएगी.
कुतबुद्दीन खान को गोंडा संसदीय सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है.
यूपी के गोंडा जिले में लोकसभा टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव कुतबुद्दीन खान उर्फ डायमंड ने कांग्रेस को छेद वाली नाव बताया है. उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नाव में छेद हो चुका है और यह नाव डूबने के कगार पर है. इस नाव पर सवार सभी लोग जल्द ही नाव समेत डूब जाएंगे.
प्रसपा से गोंडा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि प्रसपा जिले के विकास पर लगे ताले को खोलने का काम करेगी. मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कुतबुद्दीन खां पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी की रीढ़ बने हुए थे. पार्टी के आयोजनों मे वह बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे. विधानसभा चुनाव से पहले वह राहुल गांधी की खाटसभा के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाकर चर्चा में आए थे. कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देने का वादा किया था, लेकिन ऐन वक्त पर सपा से कांग्रेस का गठबंधन होने के कारण वह टिकट से वंचित रह गए.
उसके बाद से वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटे हुए थे. पार्टी में उनकी दावेदारी भी मजबूत थी, लेकिन इस बार भी कांग्रेस ने यह सीट अपने सहयोगी दल के दे दी. इसके बाद से ही कुतबुद्दीन खान के दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने पर अटकले लगाई जा रही थी.
शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उन्हे गोंडा संसदीय सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. प्रसपा जिलाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सामने कुतबुद्दीन ने कहा कि पांच साल तक वह कांग्रेस में सक्रिय रहे, लेकिन कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया.
उन्होंने जिले के सांसदों और विधायकों पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योग के नाम पर एकमात्र फैक्ट्री आईटीआई मनकापुर में तीस साल पहले स्थापित हुई थी. उसके बाद कोई उद्योग स्थापित नहीं हो पाया. कुतबुद्दीन ने कहा कि जिले के विकास पर लगे ताले को खोलने का समय आ गया है. जिले को उद्योग का हब बनाया जाएगा. शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा.