उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: बोले कांग्रेस प्रत्याशी, राजनेता अब लीडर नहीं, डीलर बनने लगे हैं - vinay kumar pandey

गोंडा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार पांडे उर्फ बिन्नू बैया ने कहा कि राजनेता अब लीडर नहीं, डीलर बनने लगे हैं और वह खुद निर्माण कार्यों में डीलिंग करने लगे हैं. जब निर्माण कार्यों में डीलिंग होगी तो गुणवत्ता कैसे आएगी.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विनय कुमार पांडेय

By

Published : Apr 22, 2019, 6:32 AM IST

गोंडा :कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विनय कुमार पांडे उर्फ बिन्नू भैया ने रविवार को कटरा विधानसभा के कई दर्जन गांवों का भ्रमण किया. वह आर्य नगर चौराहे पर लोगों से मिले. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर गगनभेदी नारे लगाए.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विनय कुमार पांडेय

विकास कार्य कराने का किया वादा

  • आर्य नगर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार पांडे ने कहा कि आज यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र बना है, लेकिन 1993 में राजनीति में कदम रखने के बाद अगर मुझे कहीं सबसे ज्यादा घर जैसा प्यार मिला है, तो वह कटरा और मुजैहना क्षेत्र में मिला है. मैं यहां के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध और समर्पित रहा.
  • विनय कुमार पांडे ने कहा कि मेरी पत्नी यहां की जिला पंचायत अध्यक्ष हुईं. उनके कार्यकाल के दौरान भी हमने तमाम सड़कों और पुल-पुलिया का निर्माण कराया. हालांकि उस समय बजट बहुत कम होता था, लेकिन विकास कार्य आज के विकास कार्यों के मुकाबले लाखों गुना अच्छा होता था. आज के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता नहीं रह गई है. राजनेता अब लीडर नहीं डीलर बनने लगे हैं, जिससे वह निर्माण कार्यों में डीलिंग करने लगे हैं.
  • विनय कुमार पांडेय ने कहा कि जब निर्माण कार्यों में डीलिंग होगी तो गुणवत्ता कैसे आएगी. उस समय हमारा क्षेत्र बलरामपुर सबसे ज्यादा पिछड़ा माना जाता था. क्षेत्र से हमें संसद तक जनता ने प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. उस जमाने में बलरामपुर क्षेत्र में बाढ़ आती थी. वह बाढ़ अब नेताओं की उदासीनता के चलते गोंडा में आने लगी.
  • विनय कुमार पांडेय ने कहा कि डीलिंग वाले राजनेता इतने अभिमानित हो गए हैं कि वह डीलिंग के पैसे से सबको चुनौती दे रहे हैं. यही कारण है कि हाईकमान ने मुझे यहां से चुनाव लड़ाने का फैसला किया. यह मेरे सौभाग्य की बात है. क्षेत्र में ब्राह्मण ही नहीं मुस्लिम, दलित, पिछड़े सभी जातियों से मुझे परिवार जैसा स्नेह मिलता रहा है.

अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो सबसे पहले यहां के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा. शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ इन डीलिंग वाले राजनेताओं ने जनता के सम्मान को जो ठेस पहुंचाया है, उन्हें पूरा सम्मान दिलाऊंगा. किसानों का कर्जा मुक्त और गरीबों को 72 हजार रुपये देना हमारी पार्टी के न्याय पत्र में है. इन डीलर नेताओं की वजह से जिंदगी नरक हो गई है. जिस दिन इन डीलर नेताओं की राजनीति खत्म कर जनता के सम्मान को वापस ला पाऊंगा, वह दिन हमारे लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन होगा.
-विनय कुमार पांडे उर्फ बिन्नू भैया, कांग्रेस प्रत्याशी, गोंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details