उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से आए सभी प्रवासी कराएं अपना मेडिकल टेस्ट: कमिश्नर देवीपाटन मण्डल - प्रवासी मजदूर

यूपी के देवीपाटन मंडल गोण्डा के कमिश्नर महेंद्र कुमार ने मंडल में बाहर से आये सभी प्रवासी मजदूरों और व्यक्तियों से अपना मेडिकल परीक्षण करने की अपील की है.

medical examination
आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार.

By

Published : May 14, 2020, 4:55 AM IST

गोण्डाः देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर महेन्द्र कुमार ने मण्डल के सभी नागरिकों, ग्राम प्रधानों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से गांव में बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों व अन्य व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण सुनिश्चित कराए जाने की अपील की है. ताकि उनमें यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उसकी पहचान हो सके. इसके साथ ही अन्य ग्रामवासियों को संक्रमण से बचाया जा सके.

देवीपाटन कमिश्नर ने ग्राम प्रधानों व स्वास्थ्य कर्मियों से की अपील
कमिश्नर महेन्द्र कुमार ने कहा कि, बिना मेडिकल परीक्षण के गांवों में आने वाले प्रवासी मजदूरों व अन्य व्यक्तियों को जल्द से जल्द संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए. साथ ही यदि किसी में कोरोना का लक्षण दिखने पर संबंधित केंद्र पर भेजकर उसकी जांच करायी जाए और उस व्यक्ति को मेडिकल क्वारंटीन सेंटर में रखा जाए.

कमिश्नर ने जनता से की अपील
इसके अलावा कमिश्नर महेन्द्र कुमार ने लोगोंं से अपील की कि, सभी लोग सजग होकर बिना मेडिकल परीक्षण के गांव में सीधे पहुंचने वालों को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए बाध्य करें और उसे हर हाल में होम क्वारंटीन में रखा जाए. कमिश्नर ने कहा कि, यह सभी के हित में है क्योंकि ऐसा न होने पर पूरे गांव में कोविड-19 का संक्रमण फैल सकता है. सभी के सहयोग व सजगता से पूरे गांव को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details