गोण्डा: बारिश के दौरान नदियों में संभावित बढ़ने वाले जलस्तर को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ चौकियां, राहत शिविर, शरणालय आदि के इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी बीच जिले में शनिवार को वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) एवं उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UP Disaster Management Authority) ने विस्तृत रूप से बाढ़ प्रबंधन के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति 2020 (Sailor Welfare Policy 2020), बाढ़ पूर्व चेतावनी की व्यवस्था, समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण परियोजना, आपदा प्रहरी ऐप, मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम, प्रदेश में बाढ़ शरणालयों एवं शरणार्थियों की स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. एनडीआरएफ ने बाढ़ से बचाव के पूर्व की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया. एनडीआरएफ की एक टीम जिले में वर्तमान में तैनात है.