गोण्डा:जनपद में सीएमओ कार्यलय में फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. वीडियो में मुख्य चिकित्साधिकारी दफ्तर में फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिये 100-100 रुपये रिश्वत लेते एक लिपिक दिखाई दे रहा है. रिश्वत लेने वाला लिपिक सीएमओ ऑफिस में तैनात है. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
गोण्डा: सीएमओ दफ्तर के लिपिक ने ली रिश्वत, जांच शुरू - गोण्डा जिला अस्पताल का वीडियो वायरल
यूपी के गोण्डा में सीएमओ ऑफिस के लिपिक का घूस लेने का वीडियो सामने आया है. फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिये 100-100 रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद सीएमओ मधु गैरोला ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.
रिश्वतखोरी के मामले को लेकर गोण्डा का सीएमओ ऑफिस सुर्खियों में आ गया है. वीडियो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर खुलेआम वसूली करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि एक सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदक से 100-100 रुपये की रिश्वत ली जा रही है. वहीं किसी आवेदक ने खुलेआम हो रही इस वसूली का वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति है.
सीएमओ मधु गैरोला का कहना है कि वसूली का वीडियो सामने आया है. इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.