गोंडा:मनकापुर और डिक्सिर सीट से 5 बार विधायक रह चुके बाबूलाल कोरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. पूर्व विधायक बाबूलाल कोरी के निधन पर सीएम योगी ने शोक जताया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
बाबूलाल कोरी मनकापुर और डिक्सिर से पांच बार विधायक रह चुके हैं. वे 3 बार कांग्रेस तो 2 बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर आए थे. 77 साल की उम्र में पूर्व विधायक बाबूलाल कोरी का उनके पैतृक आवास नगवा गांव में हृदयगति रुकने से निधन हो गया.