गोण्डा: नगर कोतवाली क्षेत्र में जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत हो गई. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है.
गोण्डा में जहरीली गैस से 5 की मौत पर योगी ने जताया शोक, दो-दो लाख का एलान - गोण्डा में पांच लोगों की मौत
यूपी के गोण्डा में जहरीली गैस से हुई पांच लोगों की मौत पर सीएम योगी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है.
क्या है पूरा मामला
नगर कोतवाली क्षेत्र में जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के महराजगंज मोहल्ले में एक बछड़ा कुएं में गिर गया था. बछड़े को निकालने के लिए पांच लोग कुएं में उतरे थे. इस दौरान जहरीली गैस से सभी बेसुध होकर कुएं में ही गिर गए. जानकारी मिलने पर अग्निशमन टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय लोग सभी को जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.