गोंडा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. सीएम योगी ने भिखारीपुर सकरौर बंधे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नेपाल में बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा है लेकिन जन और धन की हानि न हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. तटबंधों और बांधों की सुरक्षा को लेकर भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ खंड की परियोजनाओं का निरीक्षण किया. सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह के साथ सकरौरा भिखारीपुर तटबंध पर पहुंचे सीएम ने तटबंध का निरीक्षण किया और मंडलीय अफसरों के अलावा जिले के अफसरों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने घाघरा का जलस्तर देखा और अफसरों से स्थिति को लेकर चर्चा की.
सीएम योगी ने कहा कि अभी प्रदेश में औसत से कम वर्षा हुई है लेकिन नेपाल में बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा है लेकिन जन और धन की हानि ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. तटबंधों और बांधों की सुरक्षा को लेकर भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. वहीं, राहत को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.