गोंडाः सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां सबसे पहले कोविड कमांड सेन्टर, कोविड अस्पताल और सीएचसी का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम ने जिला पंचायत सभागार में मंडलीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है.
ट्रिपल टी के जरिए हो रहा काम
मीडिया को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से लड़ाई को लेकर सरकार सुदृढ़ हुई है. कोरोना से संक्रमित होने वालों के प्रतिशत में लगातार कमी आ रही है. ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट) के जरिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट) और नीकू वार्ड का निर्माण हो रहा है.
यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार
सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से एक-एक अस्पताल को गोद लेने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में वृहद टीकाकरण चल रहा. साथ ही यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है. बच्चों के संक्रमित होने से पहले उनके अभिभावकों का टीकाकरण, कोरोना कर्फ़्यू के जरिए कोरोना पर नियंत्रण होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेडिकल, कृषि, व्यापार, मंडी और जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी. साथ ही जरूरतमन्दों को मुहैया कराया जा रहा राशन, डेली वेज और अन्य मजदूरों को काम मिल रहा है.