गोण्डा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में 300 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा राज्य (जनसंख्या वार) होने के बावजूद, कोरोना पॉजिटिव मामलों और मरीजों की मृत्यु दर यूपी में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर और कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर क्रमशः 1.5% और 4.3% है. इस दौरान सीएम ने नवनिर्मित 300-बेड वाले कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. अस्पताल में मौजूद सुवधाओं का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों से भी बातचीत की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में 300 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा राज्य (जनसंख्या वार) होने के बावजूद, कोरोना पॉजिटिव मामलों और मरीजों की मृत्यु दर यूपी में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर और पॉजिटिव मरीजों की दर क्रमशः 1.5% और 4.3% है.