उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: सीएम योगी ने 300 बेड वाले COVID-19 अस्पताल का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोण्डा में 300 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा राज्य (जनसंख्या वार) होने के बावजूद, कोरोना पॉजिटिव मामलों और मरीजों की मृत्यु दर यूपी में सबसे कम है.

etv bharat
सीएम योगी ने किया अस्पताल का उद्घाटन

By

Published : Aug 27, 2020, 5:26 PM IST

गोण्डा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में 300 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा राज्य (जनसंख्या वार) होने के बावजूद, कोरोना पॉजिटिव मामलों और मरीजों की मृत्यु दर यूपी में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर और कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर क्रमशः 1.5% और 4.3% है. इस दौरान सीएम ने नवनिर्मित 300-बेड वाले कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. अस्पताल में मौजूद सुवधाओं का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों से भी बातचीत की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में 300 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा राज्य (जनसंख्या वार) होने के बावजूद, कोरोना पॉजिटिव मामलों और मरीजों की मृत्यु दर यूपी में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर और पॉजिटिव मरीजों की दर क्रमशः 1.5% और 4.3% है.

सीएम योगी ने अस्पताल की सुविधाओं का किया निरीक्षण.

जिलेवासियों के लिए यह थोड़ी राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले में कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. बिल गेट्स फाउंडेशन व टाटा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से जिला अस्पताल परिसर में बनी नई बिल्डिंग में 160 वार्डों को कोविड-19 उपचार के लिए बनाया गया है. इन वार्डों को कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए तैयार किया गया है.

सीएम योगी ने की बैठक.

जिला अस्पताल परिसर में 160 वार्डों को कोविड-19 के उपचार के लिए तैयार किया गया है. इसमें 300 बेड के साथ ही 20 वेंटिलेटर लगाए गए हैं. हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किया. इसके बाद सीएम ने आला अधिकारियों के साथ जिले की तमाम समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details