गोण्डा : जिले में नगर पालिका परिषद (Gonda Municipality Corruption) में हुए साढ़े तीन करोड़ के भविष्य निधि (PF) घोटाले के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक लिपिक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. घोटाले (pf scam) की राशि से करीब 85 लाख रुपये लिपिक की पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए गए थे. बताया जा रहा है कि उस राशि से गोंडा में मकान और लखनऊ में प्लाट खरीदे गए हैं.
जाने क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि वर्ष 2020 में नगर पालिका परिषद गोंडा में सफाई कर्मचारियों के भविष्य निधि कटौती में अभिलेखों के जरिए लेखाकार विपिन श्रीवास्तव द्वारा मिलीभगत कर करीब साढ़े तीन करोड़ का पीएफ घोटाला प्रकाश में आने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया था. इसमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा लिपिक के विरुद्ध नगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
पुलिस विवेचना के दौरान लिपिक की पत्नी हेमा श्रीवास्तव व अन्य लोगों का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने लिपिक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, वर्ष 2016 से लेकर 2020 के मध्य लेखाकार द्वारा कई किस्तों में 85 लाख अपने पत्नी के खाते में जमा कराए थे.