गोंडा: जिले में आरटीओ दफ्तर के बाहर दलालों के सक्रिय होने की शिकायत पर बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी और सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम ने छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली नगर भेजा.
डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि जनसामान्य की शिकायतों के माध्यम से यह सूचनाएं मिल रही थी कि आरटीओ कार्यालय में लाइसेन्स सम्बन्धी कार्यों के लिए दलाल सक्रिय हैं. जो भोले-भाले लोगों से अधिक पैसे वसूल कर दलाली करने का काम करते हैं. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ को छापेमारी करने के आदेश दिए गए. डीएम और एसपी के निर्देश पर दोनों अधिकारियों द्वारा आरटीओ दफ्तर के बाहर छापेमारी की गई. जहां से 10 दलालों को पकड़ा गया. साथ ही एक कम्प्यूटर भी जब्त किया गया है.
आगे भी जारी रहेगी छपेमारी
डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी. छापेमारी के दौरान एआरटीओ प्रशासन संजीव सिंह भी मौजूद रहे.