उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: सिटी मजिस्ट्रेट ने आईएमए के डॉक्टरों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - ima gonda

यूपी के गोण्डा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टरों के साथ बैठक की गई. सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि आईएमए के सीनियर्स डाक्टरों की बैठक बुलाई गई थी. उनसे कहा गया है कि वह अपने अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दें.

गोण्डा समाचार.
कोरोना को लेकर आईएमए के डाक्टरों के साथ बैठक.

By

Published : Apr 30, 2020, 7:39 AM IST

Updated : May 29, 2020, 6:38 PM IST

गोण्डा: जनपद में बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी और सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई को और मजबूत बनाने का खाका तैयार किया गया.

बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से डॉक्टरों को यह सलाह दी गई कि उनके हॉस्पिटल्स में आने वाले मरीजों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंंसिंग का महत्व भी बताया जाए.

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि आईएमए के सीनियर्स डाक्टरों की बैठक बुलाई गई थी. उनसे कहा गया है कि वह अपने अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोरोना के बारे में जानकारी दें. यदि किसी की जांच कराए जाने की जरूरत है तो उसे सरकारी अस्पताल भेजें और उसकी सूचना जिला प्रशासन को भी उपलब्ध कराएं.

Last Updated : May 29, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details