गोंडा: बलरामपुर चीनी मिल की यूनिट मैंजापुर शुगर मिल अब किसानों के गन्ने से शुगर बनने के बजाय एथेनाल बनाने जा रही है. 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस इथेनॉल प्लांट की भूमि का शिलान्यास आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न स्टालों का भी लोकार्पण किया.
सीएम योगी के पहुंचते ही मैजापुर चीनी मिल के जीएम ने उनका स्वागत किया. इसके पहले अपर पुलिस अधीक्षक के पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा की ब्रीफिंग की समीक्षा की. 27 सेक्टर में बनने जा रहे इतना प्लांट जिस की उत्पादन क्षमता 350 किलोमीटर है. यहां से एथेनॉल बनने के बाद विभिन्न तेल कंपनियों को भेजा जाएगा वहां पर फिल्टर के बाद इसको पेट्रोल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
इस दौरान सीएम ने मंच से कहा कि ये एशिया का सबसे बड़ा एथेनाल प्लांट है. अब मैजापुर चीनी मिल की पेराई क्षमता बढाई जायेगी. योगी ने कहा कि 15 मेगावाट का विजली उत्पादन भी मिल करेगी. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में हालात खराब थे, पहले प्रदेश में आरजकता और गुंडाराज था. 2017 के पहले वाली सरकार त्यौहारों में दंगा करवाती थी. रामजन्म भूमि पर हमला करने वालों का मुकदमा वापस लेती थी. सीएम ने कहा कि अब बनी है देश और प्रदेश के बारे में सोचने वाली सरकार.
सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में दंगे नहीं होते और न ही आतंकी वारदात हो रही. उन्होंने कहा कि जो जिन्ना के अनुयायी है उन्हें नहीं पता है गन्ने की मिठास. यह काम पहले भी हो सकता था. बुआ और बबुआ को विकास करने से किसने रोका था. इन लोगों के बयानों से गिरगिट भी शरमा जाते हैं. मगर अब किसानों की आय बढ़ाने के लिये सरकार काम कर रही है अब अन्नदाता गन्ना उत्पादन के साथ डीजल और पेट्रोल का उत्पादन करेंगे.