गोंडा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोण्डा का दौरा करेंगे. जिले में 1020 करोड़ की लागत से 143 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनपदवासियों को तोहफा देंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर एक बजे एलबीएस पीजी कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा.
वहां से सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीदे आजम इंटर कॉलेज मैदान में बने कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे जहां 1014 करोड रुपये की 143 परियोजनाओं जिसमें 97 लोकार्पण 46 शिलान्यास करेंगे. इसमें मेडिकल काॅलेज, कई मार्ग, सड़क, पुल सहित विकास कार्यों के 143 परियोजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री 282 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर गोंडावासियों को बड़ी सौगात देंगे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा को राजकीय विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा कर सकते हैं.