उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: मुख्य चुनाव अधिकारी ने पंचायत चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की बैठक - गोंडा का मतदान प्रतिशत

मुख्य चुनाव अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू देवीपाटन मंडल के दौरे पर हैं. उन्होंने गोंडा जिले के आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में जिले के वोट प्रतिशत पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गोंडा-बलरामपुर में मतदाताओं की सहभागिता काफी कम रही है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू.

By

Published : Jul 4, 2019, 5:42 PM IST

गोंडा: जिले के आयुक्त सभागार में गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने आगामी पंचायती चुनाव को लेकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने गोंडा और बलरामपुर के समस्त अधिकारियों से मतदाता जागरूकता सरीखे चुनाव के कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने स्वीप योजना के तहत मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने पर विशेष बल दिया.

अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू.

मत प्रतिशत को लेकर व्यक्त की चिंता-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकटेश्वर लू आगामी पंचायती चुनाव को लेकर देवीपाटन मंडल के दौरे पर हैं.
  • उन्होंने गोंडा जिले के आयुक्त सभागार में गोंडा और बलरामपुर के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • बैठक के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी बहराइच जिले के लिए निकल गए.
  • बहराइच में वह बहराइच और श्रावस्ती जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
  • वेंकटेश्वर लू ने स्वीप योजना से जुड़ी सभी एक्टिविटी के विषय में जाना.
  • उन्होंने गोंडा जिले के मत प्रतिशत को लेकर चिंता व्यक्त की.
  • उन्होंने कहा कि हमें जितना कार्य करना है वह काफी नहीं है.
  • हमें इससे बढ़कर और कार्य करना है, जिससे जनता की सहभागिता मतदान के प्रति बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details