सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज गोंडा: जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया. नवाबगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर अरशद हुसैन के खिलाफ खिलाफ धमकी देना और अभद्र टिप्पणी करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज गौरतलब है, सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने एक महीने पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो और एक व्यक्ति के लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि इस 24 लोकसभा की चुनाव में हमें पेड़ को हिला देना है.2027 से पहले अपना प्रदेश हम लोगों को संभाल लेना है. जब प्रदेश में आपकी सरकार होगी तो पुलिस का यह जो सायरन है वह नहीं बजता है और यह आपके सम्मान में बजेगा. ये आपके सिस्टम में बजेगा. ये आपके आदेश पर बजेगा सिपाही काका आज नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष सपा है. ये कहेंगे जहां थाना अध्यक्ष खड़ा रहेगा और सपा कार्यकर्ता जहां कहेंगे वहां एसपी, डीएम, और थाना अध्यक्ष खड़ा रहेगा. समाजवादी पार्टी में सभी को सम्मान बराबर बांट कर दिया जाता है.
वहीं, पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. जिसमें गोंडा के एक व्यक्ति पुलिस प्रशासन पर कुछ अशुभनीय टिप्पणी कर रहे थे और पुलिस प्रशासन के अस्तित्व पर सवाल कर रहे थे. उनके कमेंट को लेकर एक तहरीर प्राप्त हुई उसे तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. वह एक पार्टी के जिला अध्यक्ष है.
यह भी पढे़ं: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बैरंग लौटाए गए
यह भी पढे़ं: बसपा नेता अनुपम दुबे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ 60 लाख की संपत्तियां कुर्क