उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: आवारा जानवर छोड़ने वालों की खैर नहीं, 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में लोगों ने आवारा पशुओं की शिकायत शासन से की थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पालतू जानवर छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. वहीं जिले में 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

छुट्टा पशु.

By

Published : Nov 22, 2019, 12:48 AM IST

गोण्डाः जिले में छुट्टा पशुओं से लोग परेशान हैं. सड़क से लेकर किसानों के खेतों में इनका आतंक साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके चलते गोण्डा जिले में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि पालतू जानवर छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

जिले में छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं. वहीं छुट्टा जानवरों के चलते सड़कों पर एक्सीडेंट हो रहे हैं और आए दिन लोगों को दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- प्याज के बाद अब लहसुन ने भी दिखाए तेवर, कीमत 240 पार
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि छुट्टा जानवरों की शिकायत किसानों ने शासन स्तर पर की थी. शासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही गोण्डा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों की शिकायत पर 23 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details