गोंडा: जिले में मंगलवार को प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश सिंह राणा, सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और सचिव जल शक्ति ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए.
गोंडा : कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा - गोंडा की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और सिंचाई राज्य मंत्री बलदेश सिंह औलख ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरित की.
उन्होंने गोंडा और बलरामपुर जिले में बाढ़ की स्थिति, प्रभावित गांव वालों की संख्या और उन्हें अब तक बाढ़ राहत मुहैया कराई गई सुविधाओं, टीकाकरण, पशु टीकाकरण और दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. समीक्षा बैठक के बाद गन्ना मंत्री ने तहसील करनैलगंज में बाढ़ प्रभावित ग्राम नौशहरा के बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरित की. उन्होंने वितरण से पहले प्रभावितों को दी जाने वाली किट का निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.
वहीं विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए, जिससे कि संक्रामक रोगों को फैलने से बचाया जा सके. बाढ़ राहत को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम को अनवरत जारी रखने और सघन रूप से मॉनिटरिंग करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी गोंडा डॉ. नितिन बंसल, डीएम बलरामपुर कृष्णा, सिटी मजिस्ट्रेट बंदना त्रिवेदी, एसडीएम बीर बहादुर सिंह यादव, करनैलगंज एसडीएम ज्ञानेंद्र गुप्ता, डीएसपी राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ बीएन शुक्ला, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.