उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी अभी झूला झूलने की उम्र से नहीं निकले बाहरः  सिद्धार्थ नाथ सिंह - कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

यूपी के गोंडा में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

जयहिंद.
जयहिंद.

By

Published : Jan 26, 2021, 4:51 PM IST

गोंडाः जिले के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस मनाया गया. सूबे के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. परेड की सलामी और परेड निरीक्षण के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रदेश पुलिस की ओर से सम्मानित किए गए पुलिस अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने मेडल लगाकर सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी झूला झूलने की उम्र से बाहर नहीं निकले हैं।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.

मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किये गए पुलिसकर्मी
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा नामित उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी निरीक्षक संजय दुबे प्रभारी स्वाट उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी व आरक्षी अरुण यादव वजीरगंज सहित छह पुलिसकर्मियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मेडिकल छात्र अपहरण का खुलासा करने वाली टीम का निगरानी करने के लिए सीओ लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवली नगर आलोक राव, सर्विस लांस टीम में हृदय नारायण दीक्षित, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह कैबिनेट मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

गोंडा में ध्वजारोहण करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.

विपक्ष की राजनीति से किसानों को नुकसान
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी झूला झूलने की उम्र से बाहर नहीं निकले हैं. राहुल गांधी की अभी झूला झूलने की उम्र है. चीन सीमा पर भारतीय सेना की सक्रियता पर मंत्री ने कहा कि माइनस 40 डिग्री पर भारतीय सैनिक चीन को मुंहतोड़ जवाब देने खड़े हैं. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सेना के हाथ बंधे नहीं है. किसान रैली पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिये सरकार काम कर हैं. सरकार की किसानों से बातचीत चल रही है. विपक्ष की राजनीति किसानों को नुकसान पहुंचा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details