उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा को खत्म करने में सतीश चंद्र मिश्रा का सबसे बड़ा हाथ : नंद कुमार गुप्ता - etv bharat up news

कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता उर्फ नंदी एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. उन्होंने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर हमला बोला. नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि बसपा के खात्मे में सतीश चंद्र मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान है.

कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता
कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता

By

Published : Dec 28, 2021, 9:48 PM IST

गोंडा :जिले में कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता उर्फ नंदी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. नंद कुमार गुप्ता को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कानपुर में एक आगाज कार्यक्रम 8 जनवरी को होना है. उसका निमंत्रण देने के लिए गोंडा आये हैं. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से व्यापार मंडल के वैश्य समाज के लोग आएंगे.



कैबिनेट मंत्री नंद कुमार उर्फ नंदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भयमुक्त समाज दिया है. गुंडे, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. गुंडे, अपराधी प्रदेश छोड़ कर चले गए. कुछ तो बहुत दूर चले गए जहां से वापस आना असंभव है.

कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता

इसे भी पढ़ेंःइत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से बरामद करोड़ों रुपये सपा का पाप : नंद गोपाल नंदी

नंदी ने कहा कि अब भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है. उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रदेश में बड़ी-बड़ी सौगात दे रहे हैं. सपा और बसपा ने अपने शासनकाल के दौरान केवल लूटने का काम किया, जिससे राज्य का खजाना खाली हो गया. उन्होंने कहा कि अब सीमित संसाधनों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की हालत सुधारने में जुटे हैं.

मंत्री नंद गोपाल ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सतीश मिश्रा ने पूरे बसपा को समाप्त करने का काम किया. बसपा के खात्मे में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. सतीश चंद्र मिश्रा ने पूरे समाज में किसी का भला तो चाहा नहीं, किसी के लिए कुछ किया भी नहीं. जब चुनाव आता है तो तरह-तरह के नाटक करने आ जाते हैं. बहन जी के पैसे का प्रेम जगजाहिर है. सपा-बसपा के लोगों ने कभी प्रदेश के विकास के बारे में सोचा नहीं. इन लोगों ने हमेशा यही सोचा कि 100 करोड़ की सड़क कैसे 500 करोड़ पर कर दी जाये और उस पैसे से अपनी तिजोरी भर ली जाए. सपा-बसपा अपनी तिजोरी भरने का काम करती रही और परिवार के लोगों को बढ़ाने का काम किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details