गोंडा :सूबे के श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को शहर पहुंचे. सर्किट हाउस में उनको गार्ड ऑफ आनर दिया गया. अफसरों और भाजपा नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. झंझरी ब्लाक के इमरती विशेन गांव में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके बाद मंत्री ने खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों से नफरत करती है. पीएम एवं राष्ट्रपति को विपक्ष नहीं पचा पा रहा है. विपक्ष सकारात्मक राजनीति नहीं कर रहा है. मंत्री ने पीएम की तारीफ की. कहा कि पूरे देश में हमारे नेता मोदी की स्वीकार्यता है. पीएम मोदी की लोकप्रियता उनके गले नहीं उतर रही है. कांग्रेस को लगता है कि केवल वही सरकार चला सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि एक बीमारी है जो दूसरे जगह होती है, लेकिन उनके मुंह में हो गई है.