उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: व्यापारी ने सरयू नदी में कूद कर की आत्महत्या - गोंडा खबर

यूपी के गोंडा जिले में पारिवारिक कलह से परेशान व्यापारी ने शनिवार को सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घर से व्यापारी गायब था.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : May 31, 2020, 12:13 AM IST

गोंडाः करनैलगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाले एक व्यापारी ने शनिवार को सरयू नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतक गिरधारी लाल (65) की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है. गिरधारी लाल शुक्रवार की शाम घर से निकला था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और काफी खोजबीन की. जिसके बाद सरयू नदी के पास मृतक की साइकिल और चप्पल मिली. पुलिस के सहयोग से गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को नदी से निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के बेटे नितिन कुमार ने बताया कि उनके पिता गिरधारी लाल 7 बजे के करीब साइकिल से घर से बाहर निकले थे. कई घंटे बीत जाने के बाद जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया.

करनैलगंज बाजार के 65 वर्षीय बुजुर्ग गिरधारी लाल ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग ने आत्महत्या की है.
कृपा शंकर कन्नौजिया, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details