गोण्डा:जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अकमा गांव में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां जमीन कब्जाने को लेकर दबंगों ने एक परिवार की पिटाई कर दी. पहले दबंगों ने कब्जा करने से रोकने पर घर पर पथराव किया और लाठी-डंडे से पिटाई की. दबंगों पर लाइसेंसी बंदूक से फायर करने का भी आरोप लगा है. पीड़ित परिवार ने जब जमीन कब्जा करने के लिए उन्हें रोकने की कोशिश की तो दबंगों ने उनके घर को आग लगा दी.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पहले दबंगों को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस पर आरोप है कि किसी माननीय की सह पर यह दबंगई हुई है और फिर माननीय के दबाव पर ही पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने गांव पहुंचकर उन्हें जाने से मारने की धमकी दी.