उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दबंगों ने घर में लगाई आग, देंखे वीडियो - जमीन कब्जाने का मामला

यूपी के गोण्डा जिले में जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दी. आग की चपेट में आने से युवक घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.

दबंगों ने घर में लगाई आग.
दबंगों ने घर में लगाई आग.

By

Published : Nov 16, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 7:07 PM IST

गोण्डा:जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अकमा गांव में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां जमीन कब्जाने को लेकर दबंगों ने एक परिवार की पिटाई कर दी. पहले दबंगों ने कब्जा करने से रोकने पर घर पर पथराव किया और लाठी-डंडे से पिटाई की. दबंगों पर लाइसेंसी बंदूक से फायर करने का भी आरोप लगा है. पीड़ित परिवार ने जब जमीन कब्जा करने के लिए उन्हें रोकने की कोशिश की तो दबंगों ने उनके घर को आग लगा दी.

जमीन विवाद में दबंगों ने घर में लगाई आग.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पहले दबंगों को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस पर आरोप है कि किसी माननीय की सह पर यह दबंगई हुई है और फिर माननीय के दबाव पर ही पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने गांव पहुंचकर उन्हें जाने से मारने की धमकी दी.

पुलिस कार्रवाई का कर रही दावा
वहीं, थानाध्यक्ष मोतीगंज ने बताया कि पीड़ित राम पूजन ने शिकायती पत्र दिया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि देवेंद्र प्रसाद शुक्ला ने जमीन कब्जा कर रहे उस दौरान विवाद के चलते मारपीट की और उनका घर जला दिया.

इसे भी पढ़ें-जंगल में पेड़ से लटकी मिली नरकंकाल की खोपड़ी, हड़कंप

Last Updated : Nov 16, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details