उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: दबंगों ने बोलेरो में लगाई आग, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी - गोंडा की खबर

यूपी के गोंडा में पुराने विवाद के चलते दबंगों ने एक बोलेरो में आग लगा दी. जब तक पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग बुझाई तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
दबंगों ने बोलेरो को जलाया.

By

Published : Jan 6, 2020, 8:36 AM IST

गोंडा:मामला जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव का है. यहां बेखौफ दबंगों की दंबगई देखने को मिली है. यहां पुराने विवाद के चलते दबंगों ने पीड़ित शिव सहाय की बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

दबंगो ने बोलेरो को जलाया.

दंबगों ने लगाई गाड़ी में आग

  • जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर बाजार में बेखौफ दबंगों की दबंगई सामने आई है.
  • यहां पुरानी रंजिश मे बेखौफ दबंगों नें बोलेरो जीप को आग के हवाले कर दिया.
  • घटना को अंजाम देकर दबंग फरार हो गए.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक जीप बुरी तरह से जल चुकी थी.
  • वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट के रहने वाले शिव सहाय ने गांव के ही अरविद सिंह और विजय सिंह पर बोलेरो में आग लगाने का आरोप लगाया है.

शिव सहाय के मुताबिक इन लोगों से उसका पुराना विवाद था और देर रात यह लोग आए और गाड़ी को आग के हवाले करके चले गए.

कंट्रोल रूम पर सूचना आयी थी कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत दुर्जनपुर में कोई बुलेरो गाड़ी जल रही है. वजीरगंज थाने के प्रभारी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जल रही गाड़ी को स्थानीय लोगों की मदद से बुझवाया. बोलेरो संख्या यूपी 43 के 4788 के मालिक शिव सहाय ने बताया कि पुराने विवाद के चलते मेरी बोलेरो में आग लगाई गई है. पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
-महावीर सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details