गोंडा: जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के गोडियन पुरवा में अवैध और कच्ची शराब कारोबारी के घर छापा मारने गई पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया. दबंग शराब कारोबारी ने फावड़े से पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई.
पुलिस पर दबंगों ने किया हमला. इस पूरे मामले में जब पुलिस के बड़े अफसरों को जानकारी हुई, तो आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं मौके पर मौजूद 8 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. गनीमत यह रही कि मारपीट के दौरान किसी को चोट नहीं आई, लेकिन पुलिस अब इस मामले में सक्रिय हो गई है. फिलहाल पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की बात जरूर कर रही है.जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलियन पुरवा में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी, उसी दौरान गांव के कुछ दबंग लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं मौके से 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी.