उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: पति-पत्नी के विवाद में ससुरालीजनों ने मारी गोली, हालत गंभीर - up police

घरेलू झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि ससुराल वालों ने अपने ही दामाद पर फायर कर दिया. जिले के वजीरगंज थाना में यह घटना घटी है. बताया जा रहा है पति-पत्नी के विवाद के चलते नाराज ससुरालियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली.

By

Published : Jul 15, 2019, 11:50 PM IST

गोण्डा:पति-पत्नी के विवाद के चलते नाराज ससुरालीजनों ने दामाद को गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है. घायल अवस्था में उसको पहले वजीरगंज प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वजीरगंज थाने पर दो नामजद ससुर और साले सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली.

साले ने जीजा को मारी गोली...

  • वजीरगंज थाना के करदा गांव का हसरुद्दीन किसी काम से गोंडा आया था.
  • देर रात्रि को बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह घटना घटी.
  • करदा चौराहे पर पहले से मौजूद चार लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी.
  • युवक के बाएं पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया.
  • गोली की आवाज सुनकर गांव के आसपास के लोग पहुंच गए.
  • घायल अवस्था में इलाज के लिए वजीरगंज के सीएचसी ले गए.
  • हालत गंभीर होने की वजह से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप...

  • हसरुदीन ने घायल अवस्था में बताया कि वह बाइक से जा रहा था, तभी उस पर फायरिंग कर दी गई.
  • घायल ने बताया कि पत्नी रबीना का चाल चलन ठीक नहीं है, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता है.
  • हसरुद्दीन ने बताया कि ससुर और साले सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है.


वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को कुछ लोगों ने मारा पीटा है. पति-पत्नी के विवाद के चलते ससुर और साले द्वारा मारने की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच करेगी, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details