गोण्डा: जिले में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई और सरकारी जमीन खाली करा दी गई. यह कार्रवाई डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने की. मनकापुर में एसडीएम कीर्ति प्रकाश ने बुलडोजर चलवाकार अतिक्रमण हटवाया.
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, खाली कराई गई सरकारी जमीन - गोण्डा की खबरें
19:49 April 05
गोंडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. डीएम के आदेश पर अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर सरकारी जमीन खाली कराई गई.
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर की ग्राम रुद्रपुर बिसेन में नवीन परती भूमि पर राम आशीष पुत्र देव चंद्र द्वारा अवैध कब्जा करके दीवार बना ली थी. मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम सदर को अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने का आदेश दिया गया. तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मिलकर दीवार को गिरवाकर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.
पढ़ेंः बरेली में बसपा नेता योगेश पटेल के बारात घर पर चला बुलडोजर
वहीं, तहसील मनकापुर के ग्राम झिलाही में नवीन परती भूमि पर दबंगों द्वारा 20 वर्षों से नाद, हौद, खूंटा, ईंटा आदि लगाकर कब्जा कर लिया गया था. इससे ग्रामवासियों की जल निकासी पूरी तरह से बंद हो गई थी. डीएम के आदेश पर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने टीम के साथ बुलडोजर चलवाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया. उन्होंने सीमेंटेड पाइप डलवाकर जल निकासी चालू करवाई. जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से एक ओर जहां अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है. वहीं जनसामान्य प्रशंसा कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप