गोंडा:जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दूसरे दिन नगर पालिका, राजस्व, पीडब्ल्यूडी की टीम की मौजूदगी में पूर्व में चिह्नित 25 अवैध दुकानों को बुलडजोर से ध्वस्त कर दिया गया.
अंबेडकर चराहे से जिलाधिकारी आवास तक बुधवार को प्रशासन की छह जेसीबी मशीन ने अवैध निर्माण को गिरा दिया. जिसे देखने के लिए काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज कुछ दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया और मनमाने तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रशासन ने इस दौरान कुछ पक्के निर्माण को भी गिराया है. विरोध के बावजूद प्रशासन और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दिनभर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चलती रही.