उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा और भाजपा ने मिलकर प्रदेश में कराए दंगे- सतीश चंद्र मिश्रा - सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्ष पर हमला बोला

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुमत की तीन सरकारों को उत्तर प्रदेश ने देखा है. बसपा सरकार में सभी को सुरक्षा मिली थी. सपा और भाजपा ने राज्य का विनाश कर दिया. सपा की सरकार में जमकर गुंडागर्दी हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम गुलदस्ते की तरह हैं.

सतीश चंद्र मिश्रा
सतीश चंद्र मिश्रा

By

Published : Dec 27, 2021, 10:41 PM IST

गोण्डा: जिले में सोमवार को बसपा का मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन मनकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साहपुर में किया गया. बसपा के मंडलीय सम्मलेन में शामिल होने के लिए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा गोण्डा पहुंचे. जहां पर पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण और चांदी का मुकुट पहना कर और फरसा भेंट कर स्वागत किया. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंच से गोण्डा से जकी खान, मनकापुर से श्याम लाल कोरी सहित आधा दर्जन से अधित सीटों पर विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.

सपा-भाजपा पर जमकर साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुमत की तीन सरकारों को उत्तर प्रदेश ने देखा है. बसपा सरकार में सभी को सुरक्षा मिली थी. सपा और भाजपा ने राज्य का विनाश कर दिया. सपा की सरकार में जमकर गुंडागर्दी हुई. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के समय में 134 दंगे हुए थे. सपा और भाजपा ने मिलकर प्रदेश में दंगे कराये. सपा सरकार में मुजफरनगर में जब दंगा हो रहा था तब सैफई में सीएम मुजरा देख रहे थे. उत्तर प्रदेश में आज हर तरफ दुष्कर्म हो रहा है. हर 2 घण्टे में प्रदेश में एक बलात्कार की घटना हो रही है.

सपा-भाजपा पर जमकर साधा निशाना

संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की एक फोटो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, को लेकर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जनता देख सकती है कि सपा-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. वो बैठकर बात करते हैं कि चुनाव में कैसे जीत मिले. भाजपा ने किसानों के खेत को ठेके पर दे दिया है. किसान आंदोलन में 7 सौ से अधिक किसान मरे. लखीमपुर में किसानों की हत्या के दोषी मंत्री को भाजपा ने नहीं हटाया.

इसे भी पढ़ें-CM योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- सपा के बबुआ अपनी जेब में लेकर फिर रहे हैं बोतल

ABOUT THE AUTHOR

...view details