गोण्डा:देश में फर्जी टीचर अनामिका शुक्ला मामला सुर्खियों में आने के बाद गोण्डा में असली अनामिका मिली. इस मामले में प्रदेश की एसटीएफ को जांच कर कार्रवाई के आदेश के बाद तीन आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर गोण्डा पुलिस को सौंप दिया. वहीं एसटीएफ की जांच में एक और फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
इसमें फर्जी शैक्षिक अभिलेखों पर नौकरी कर रहा एक और फर्जी शिक्षक एसटीएफ की जांच में मिला, जिसके बाद एसटीएफ टीम ने इसकी जानकारी बीएसए को दी. बीएसए ने फर्जी अध्यापक को बर्खास्त कर दिया और विभागीय कार्रवाई में जुट गए.
बीएसए ने कहा कि मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने दूसरे के शैक्षिक अभिलेख लगाकर नौकरी हासिल की. वह जिले के करनैलगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दूदी में कार्यरत था. उस पर अब विभाग द्वारा बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ द्वारा फर्जी टीचर की नौकरी करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद विभाग ने संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. वो विभाग में अपना पक्ष नहीं देने आए, तो अखबार में गजट कराया गया. फिर भी नहीं आए तो शिक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है.
मृत्युंजय कुमार मिश्रा की पहली तैनाती श्रावस्ती जिले में हुई. वहां से अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत गोण्डा में तबादला हुआ था. अब बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ बीएसए ने एफआईआर और वेतन रिकवरी के भी आदेश जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है.