गोंडाः नवाबगंज थाना क्षेत्र के परसापुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाई और बहन की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में पिता को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.
गोंडा: अज्ञात वाहन ने तीन को रौंदा, भाई-बहन की मौत - परसापुर गांव के पास सड़क हादसा
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं पिता का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
परिजन राम सुंदर सिंह ने बताया कि वजीगंज रूपीपुर गांव निवाशी नरसिंह अपने बेटे और बेटी को लेकर बाइक से नावाबगंज जा रहे थे. तभी परसापुर के पास रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 वर्षीय अभय और 14 वर्षीय तृप्ति की मौत हो गई. पिता नरसिंह घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं दुर्घटना को लेकर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के परसापुर के पास बाइक सवार तीन नवाबगंज की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि घायल पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.