गोण्डाः जिले में तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. इस दौरान स्कूल से वापस आ रहे साइकिल सवार भाई-बहन पीछे रुक गए, तभी पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भाई की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी देते एएसपी महेंद्र कुमार. इसे भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: तेज रफ्तार वैन पलटने से 6 लोग घायल
जानें क्या है मामला-
- मामला गोण्डा जिले के खरगूपुर थाने का है.
- यहां तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई.
- हादसे को देखकर पीछे से साइकिल से साइकिल से आर हे भाई-बहन वहीं रुक गए.
- इसी दौरान पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने साइकिल को टक्कर मार दी.
- गाड़ी की टक्कर से भाई-बहन घायल हो गए.
- घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- भाई की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
पुलिस की गाड़ी ने स्कूल से वापस आ रहे भाई-बहन की साइकिल को टक्कर मार दी. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाई की हालात गम्भीर होने के कारण लखनऊ रेफर किया गया है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक