उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, एक घायल

यूपी के गोंडा जिले में मंगलवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां कस्बे की है.

सांकेतिक
सांकेतिक

By

Published : Apr 21, 2021, 8:06 AM IST

गोंडा :जिले के छपिया थाना क्षेत्र स्थित मसकनवा-गौराचौकी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. मसकनवां कस्बे के पास चलती कार का अचानक गेट खुलने से पीछे आ रहे बाइक सवार टक्कर से गिर पड़े, जिन्हें सामने से आ रही ट्रक ने रौंदा दिया. इस हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जाने क्या है पूरा मामला ?

छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां कस्बा स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास से मंगलवार की शाम मोरंग लदी एक ट्रक (51AT 3840) गौराचौकी की ओर जा रही थी. इसी बीच एक कार गौराचौकी की ओर से आ रही थी. कार का फाटक अचानक खुलने से पीछे से आ रहे बाइक सवार फोटेन्द्र सिंह (23 वर्ष) अपने दो बहन सहित कार के फाटक से टकराने के बाद सीधे सामने से आ रही ट्रक के नीचे आ गए. जिससे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिसके चलते फोटेन्द्र सिंह और उनकी बहन अंजू सिंह (16 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे लोगों ने तत्काल छपिया सीएचसी पर पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-7 घंटे से अधिक घर में पड़ा रहा शव, नहीं मिली कोई मदद

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी छपिया राकेश सिंह और चौकी प्रभारी मसकनवां अरुण कुमार राय ने बताया कि ट्रक और कार के चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहे. दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details