उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंच गई परीक्षा केंद्र, देखकर सभी रह गए दंग - एसएमआई महिला महाविद्यालय

गोण्डा में नवविवाहिता निशा यादव फेरे लेने के बाद शादी के जोड़े में परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र पहुंच गईं.

etv bharat
परीक्षार्थी दुल्हन निशा यादव

By

Published : May 26, 2022, 5:27 PM IST

गोण्डा: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसको देख सभी लोग दंग रह गये. हुआ ये था कि एक नई नवेली दुल्हन शादी के जोड़े में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गयी. शादी की सारी रश्म खत्म होने के बाद दुल्हन को ससुराल जाना था. लेकिन उससे पहले दुल्हन ने परीक्षा केंद्र जाकर परीक्षा देने को तरजीह दी. इस फैसले में उसके साथ उसकी ननद ने भी साथ दिया.

जाने कहा है पूरा मामला:

जिले के नवाबगंज इलाके के एसएमआई महिला महाविद्यालय (SMI Women's College) में परीक्षार्थी दुल्हन निशा यादव बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है. सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर निशा समाजशास्त्र की द्वितीय पाली की परीक्षा देने दुल्हन के लिबास में ही पहुंच गई. छात्रा की शादी बस्ती जनपद के ही सिरौली गांव के बाबूराम पुत्र रामदेव के साथ हुई है.

यह भी पढ़ें-हाय रे सिस्टम! बीमार बुजुर्ग पिता को घर जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, यूं कंधे पर लादकर ले गया बेटा

जहां दुल्हन का सभी लोगों ने स्वागत किया और हौसला भी बढाया. परीक्षा देने के बाद निशा ने कहा कि शिक्षा स्वयं और समाज सुधारने का एक बेहतरीन जरिया है. इसलिए सभी लोगों को शिक्षा ग्रहण करते हुए सभी जटिल बाधाओं को तोड़कर परीक्षा में अवश्य शामिल होना चाहिए. सभी विद्यार्थियों से अपील को लोग अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे और शिक्षा विद्याथियों की प्राथमिकता होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details