गोण्डा:नगर कोतवाली अंतर्गत न्यू इंद्रा आवास कॉलोनी में भाजपा सभासद के घर पर हमलावरों ने देर रात बम से हमला कर दिया. तेज विस्फोट होने के बाद भाजपा सभासद जब घर के दरवाजे पर पहुंचे तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उन्होंने किसी तरह घर के भीतर भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पाते ही बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक सभी हमलावर भाग गए.
न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी उर्मिला जयसवाल वार्ड नंबर 4 महारानी गंज घोसियाना की सभासद है. उनके प्रतिनिधि घनश्याम जायसवाल उर्फ कन्नू जायसवाल ने बताया कि घर के गेट पर किसी ने बम फेंका. बम विस्फोट की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंग में छात्रा की हत्या, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
पहले बम फेंका फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग: इसके बाद कन्नू जायसवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया. पत्र में उन्होंने बताया कि कुछ बदमाश पहले तो उनके घर के गेट पर बम फेंका और फिर जब वह घर से बाहर देखने निकले तो उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. उन्होंने बूढ़ादेवर के राजन मिश्र,दिलीप गुप्ता सहित चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि शोरगुल और बम की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग दौड़े तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.
चुनावी है पूरा मामला:आपको बता दें कि पूरा प्रकरण चुनावी रंजिश से जुड़ा लगता है. सभासद चुनाव के साढ़े 4 साल से अधिक का समय बीत गया है. अक्टूबर में फिर से सभासद का चुनाव होना. चुनावी सरगर्मी अभी से ही बढ़ने लगी है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही बम व गोलियों से हमला होना शुरू हो गया है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज : वही जब इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि घनश्याम जायसवाल की तहरीर पर कुछ नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही नामजद आरोपियों की तलाश भी कर रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप