उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव - गोण्डा का समाचार

गोण्डा के कोतवाली करनैलगंज इलाके के तहत एक अज्ञात महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

गोण्डा में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
गोण्डा में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

By

Published : Feb 14, 2021, 5:21 AM IST

गोण्डाःजिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के तहत कर्नलगंज लखनऊ हाइवे पर एक अज्ञात महिला का शव मिला. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका बतायी है. नदी के पास एक 40 साल की बुजुर्ग महिला पड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मामले की तह तक जाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड को ले जाया गया. इसकी सहायता से भी जांच की जा रही है. यहां के कुछ नमूने भी लिये गये हैं. सारे नमूूने एकत्र कर जांच के लिए भेजना है. मृत महिला की शिनाख्त के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृत महिला के शरीर पर कटे का निशान है. जिससे प्रथम दृष्टया महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी का पता चल सकेगा।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि करनैलगज थाना क्षेत्र अंर्तगत कटरा घाट के पास अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details